नैनीताल में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक खाई में गिरा, दर्दनाक मौत

नैनीताल जिले की किलबरी पंगोट रोड पर दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। रात के अंधेरे और घने जंगल के बावजूद पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ ने मिलकर उसे बचाने की पूरी कोशिश की। लंबी रेस्क्यू के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 21 January 2026, 6:41 AM IST

Nainital: किलबरी पंगोट रोड सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना से हिल गई। दोस्तों के साथ घूमने निकले भुवन अचानक संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। यह सामान्य सा घूमना उसकी और परिवार की जिंदगी के लिए काली रात में बदल गया। घटना ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया और रेस्क्यू टीमों की मेहनत को चुनौती दे डाला।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, भुवन अपने छह दोस्तों के साथ पंगोट की ओर घूमने गया था। अचानक रास्ते में संतुलन बिगड़ने के कारण वह खाई में जा गिरा। घटना इतनी तेज और अप्रत्याशित थी कि साथी उसे रोक नहीं पाए। आसपास का इलाका ऊबड़-खाबड़ और घने जंगलों से भरा होने के कारण घटना स्थल तक पहुंचना भी आसान नहीं था।

नैनीताल में बोले हेमंत पांडे: पहाड़ की लोक कथाओं में छिपा है ग्लोबल कंटेंट, बताया ये चुनौती

रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौतियां

खाई में गिरने की सूचना मिलते ही मल्लीताल पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात का अंधेरा और घने जंगल रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती बने। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव दल की मदद की। टीम ने काफी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर और रस्सियों की मदद से भुवन को खाई से बाहर निकाला।

अस्पताल में दुखद परिणाम

भुवन को स्ट्रेचर से सड़क तक पहुंचाकर तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 34 साल भुवन के रूप में हुई। यह नैनीताल का ही रहने वाला था।

कैंची धाम ने बदल दी जमीन की तस्वीर: नैनीताल में रियल एस्टेट के दाम करोड़ों में, निवेशक और श्रद्धालु दोनों प्रभावित

परिवार और दोस्तों का दुख

युवक के परिवार और दोस्तों के लिए यह सामान्य सा घूमना अब गहरी त्रासदी बन गया। सभी का कहना है कि भुवन बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी अचानक मौत ने सभी को शोक में डुबो दिया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 21 January 2026, 6:41 AM IST