Site icon Hindi Dynamite News

CM धामी को क्यों पहनाया गया रुद्राक्ष माला? कांवड़ मेले की ऐतिहासिक सफलता पर शिवालिक से आया बड़ा संदेश

कावड़ मेला 2025 को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट कर उनके दूरदर्शी नेतृत्व और कुशल प्रबंधन के लिए आभार व्यक्त किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
CM धामी को क्यों पहनाया गया रुद्राक्ष माला? कांवड़ मेले की ऐतिहासिक सफलता पर शिवालिक से आया बड़ा संदेश

Dehradun: कावड़ मेला 2025 को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट कर उनके दूरदर्शी नेतृत्व और कुशल प्रबंधन के लिए आभार व्यक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  राजीव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के सशक्त मार्गदर्शन और प्रदेश प्रशासन की कड़ी मेहनत से ही कावड़ मेला जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सका। उन्होंने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आवागमन, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार और प्रशासन ने जो कार्य किए हैं, वह प्रशंसनीय हैं।

शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सड़क व्यवस्था, साफ-सफाई और मेडिकल सुविधाओं ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रशासनिक टीम ने दिन-रात मेहनत कर कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के लिए हर स्तर पर योजनाबद्ध कार्य किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की छवि को देश और दुनिया में मजबूत बनाने में इस सफल आयोजन की अहम भूमिका रही है।

Haridwar: धर्मनगरी में मिलावटखोरी का गोरखधंधा, नकली पनीर और 120 पानी की बोतलें सीज

इस अवसर पर हरिद्वार जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, राज्य मंत्री श्री सुनील सैनी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री विक्रम भुल्लर तथा अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही ऐतिहासिक आयोजनों को सफल बनाने के लिए समर्थन व्यक्त किया।

Video: भारत-मालदीव संबंध के 60 साल पूरे, पीएम मोदी ने मालदीव के स्वतंत्रता समारोह में लिया हिस्सा

अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर पालिका भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कावड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों को और अधिक सफल बनाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि जनता के हित में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

Healthy Diet: अगर आपका बच्चा भी खाता है जंक फूड, तो हो सकती हैं आंखें कमजोर, जानें आंखों की सेहत बचाने के असरदार उपाय

Exit mobile version