Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: चकराता के टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, पर्यटक समेत 2 की मौत, 4 घायल

उत्तराखंड के चकराता स्थित टाइगर फॉल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand: चकराता के टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, पर्यटक समेत 2 की मौत, 4 घायल

देहरादून: जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चकराता के टाइगर फॉल में सोमवार को दुखद हादसा हो गया। यहां पानी के साथ फॉल की झील में ऊपर से पेड़ आ गिरा। इस दौरान पेड़ की चपेट में आने से दिल्ली की पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार पर्यटक घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी और दिल्ली से घूमने आई पर्यटक अल्का के रूप में हुई है। जबकि हादसे में चार पर्यटक घायल हैं।

जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पर्यटक टाइगर फॉल की झील में स्नान का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक एक बड़ा पेड़ जड़ों समेत उखड़कर ऊंचाई से झील में आ गिरा। हादसे की चपेट मेंआकर दिल्ली निवासी महिला पर्यटक अल्का और सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। पर्यटक झील के किनारे और पानी में थे, तभी ऊंचाई से टूटकर पेड़ सीधे झील में आ गिरा, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टाइगर फॉल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। न तो पेड़ों की नियमित जांच होती है, न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की बात कही गई है। यह हादसा एक बार फिर यह सोचने को मजबूर करता है कि लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को कितना सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

पुलिस ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version