देहरादून: उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं और नतीजों को लेकर कयास लगाये जा रहे है। गुरुवार को 89 ब्लॉक प्रमुख और 7 जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए वोटिंग होगी। जिस पर 12 में से 5 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में चली गई है। ये उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
इसमें पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से अजय मौर्य, टिहरी से स्वाति सजवान, चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी और उत्तरकाशी से रमेश चौहान का नाम शामिल हैं।
इन जिलों में चुने गए निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष
5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध हो चुके हैं, जिनमें उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी शामिल हैं।
इन 7 जिलों में होगी वोटिंग
जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले शामिल हैं।
देहरादून सीट से बीजेपी की मधु चौहान का कांग्रेस के सुखविंदर कौर से मुकाबला है। पौड़ी में बीजेपी की रचना बुटोला कांग्रेस की दीपिका इष्टवाल के सामने खड़ी है। बागेश्वर में शोभा आर्य बीजेपी सरोज आर्य कांग्रेस के साथ टक्कर है।
नैनीताल में दीपा दर्मवाल बीजेपी पुष्पा नेगी कांग्रेस को टक्कर देगी। चमोली में दौलत सिंह बिष्ट बीजेपी रमा देवी कांग्रेस के सामने खड़ी है। रुद्रप्रयाग में पूनम कठैत प्रीति पुष्पवान के सामने खड़ी है।
अल्मोड़ा में बीजेपी की हेमा ग़ैडा सुनीता कुंजवाल कांग्रेस की सरस्वती देवी यूकेडी से खड़ी है।
7 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक का वक्त तय किया गया है। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद काउंटिंग होगी और रिजल्ट घोषित होगा। वहीं ब्लॉक प्रमुख के लिए वोटिंग ब्लॉक मुख्यालयों पर होगी। बीजेपी का दावा है कि 16 जगह निर्विरोध प्रमुख चुन लिए गए हैं जबकि कांग्रेस अभी सिर्फ एक ब्लॉक में निर्विरोध जीत का दावा कर रही है।
पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए वोटिंग गुरुवार को होगी. कुल 89 ब्लॉक और 12 जिलों में ये चुनाव होना है।
खास तौर पर यहां कड़ा मुकाबला देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।