Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस का सरकार पर हमला: अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, डोईवाला में किया पुतला दहन

पौड़ी में युवक की आत्महत्या के बाद भाजपा नेता पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने डोईवाला में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
कांग्रेस का सरकार पर हमला: अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, डोईवाला में किया पुतला दहन

Doiwala: पौड़ी में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने और भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। इसी घटनाक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डोईवाला में जोरदार प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और मांग की कि आत्महत्या के इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच हो।

कांग्रेस का नेतृत्व करते दिखे मोहित उनियाल

इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने की। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय से एक जुलूस के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ डोईवाला नगर चौक तक मार्च किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और तख्तियां थीं, जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे। चौक पर पहुंचकर उन्होंने राज्य सरकार का पुतला दहन किया और जोरदार नारेबाजी की।

मोहित उनियाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, बुधवार को जॉली ग्रांट निवासी जितेंद्र नेगी उर्फ जीतू ने पौड़ी में जिस तरह आत्महत्या की, वह राज्य में बढ़ती अराजकता का प्रमाण है। यह घटना दर्शाती है कि अपराधी सत्ता के संरक्षण में दबाव बनाकर आम लोगों का शोषण कर रहे हैं।

देहरादून: डोईवाला में भारतीय किसान यूनियन ने निकाला मोर्चा, सरकार को दी ये चेतावनी

भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप

मृतक युवक जितेंद्र नेगी ने आत्महत्या से पहले कथित रूप से एक वीडियो बनाकर भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और न्याय की प्रक्रिया पारदर्शी हो।

सागर मनवाल ने की निष्पक्ष जांच की मांग

प्रदेश कांग्रेस सचिव सागर मनवाल ने कहा कि यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि राज्य में व्याप्त सत्ता संरक्षित अपराध का संकेत है। सरकार को चाहिए कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच कराए और दोषियों को कठोर दंड दे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस राज्यभर में आंदोलन छेड़ेगी।

Doiwala News: भारी बारिश ने यहां मचाई तबाही, किसानों की मेहनत पर फेरा पानी; सीएम से की ये मांग

भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। सभी ने एकजुट होकर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

क्या है मामला ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव के निवासी जितेंद्र सिंह (32) ने अपनी कार में आत्महत्या कर ली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस को कार से एक सिंगल बोर बंदूक और कारतूस का खोखा बरामद हुआ। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में जितेंद्र ने पूरा मामला बताया कि कैसे हिमाशु चमोली ने उन्हें आत्महत्या करने में मजबूर किया और 35 लाख रुपए हड़पे। तभी पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में लिया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गोली गले में लगी थी, जांच जारी है।

Exit mobile version