रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अब अपराधियों के अंदर पुलिस का खोफ समाप्त होता जा रहा है रामनगर क्षेत्र के साथ ही विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लगातार अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में पूरी तरह सक्रिय हो रहे हैं तो वहीं अपराधी पुलिस को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं तो वहीं देखा जाए तो लगातार घट रही अपराधिक घटनाओं से अब लोग दहशत में जीने को मजबूर है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ऐसा ही मामला शनिवार की शाम को रामनगर के गैस गोदाम रोड के समीप देखने को मिला है जहां पर एक बाइक सवार युवक को करीब 6 बाइकों से 17 से 18 अज्ञात लोगों ने घेर कर उस पर गोली चला दी जिसमें यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है तो वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है
गोदाम से कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी मुकुल आर्य 18 वर्ष आज शाम बाइक से गैस गोदाम रोड की ओर जा रहा था प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि गैस गोदाम से कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास करीब 6 बाइकों पर 17 से 18 अज्ञात युवक आए और उन्होंने मुकुल को घेर कर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया तथा उस पर गोली चला दी।
घायल को उपचार के लिए रामनगर
गोली मुकुल के उल्टे हाथ में लगी और वह लहू लुहान होकर मौके पर गिर गया इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को उपचार के लिए रामनगर के सरकारीअस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया दिनदहाड़े घटित घटना के बाद इलाके में जहां एक और हड़कंप मच गया।
आरोपियों को गिरफ्तार
इस क्षेत्र में रहने वाले लोग घटना को लेकर दहशत में है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सुमित पांडे ने बताया की इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें रवाना कर दिया गया है उन्होंने दावा किया की घटना में शामिल आरोपी शीघ्र पुलिस की ग्रिफ्त में होंगे।

