Site icon Hindi Dynamite News

Udham Singh Nagar: समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने डीएम से की मुलाकात

उधमसिंह नगर के बाजपुर में बुधवार को समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाजपुर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थित से डीएम को अवगत कराया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Udham Singh Nagar: समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने डीएम से की मुलाकात

Udham Singh Nagar:  समाजवादी पार्टी यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने बाजपुर क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग को लेकर जिला अधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन भदौरिया से भेंट की। इस दौरान उन्होंने डीएम को लिखित रूप में सुझाव भी सौंपा।

उन्होंने कहा कि 1980 से लगातार यह समस्या क्षेत्रवासियों को परेशान कर रही है, लेकिन अब तक इसका ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

अरविंद यादव ने कहा कि हर बरसात के मौसम में बाजपुर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

इसका मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा के बाद नालों और नहरों का पानी है, जो सीधे नगर क्षेत्र की ओर बहता है। विशेष रूप से चुना खान बेलपड़ाओ (जिला नैनीताल) की नहर का पानी सीधे बाजपुर की लेबड़ा नदी में पहुंचता है।

भारी वर्षा के दौरान जब जल प्रवाह तेज होता है तो लेबड़ा नदी उफान पर आ जाती है, जिससे नगर और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। इससे किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं, घरों में पानी घुस जाता है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल वर्तमान की नहीं है, बल्कि बीते चार दशकों से लोग इस संकट को झेल रहे हैं। हर वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान किसानों और व्यापारियों को उठाना पड़ता है। ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे और स्थाई समाधान की दिशा में कदम उठाए।

समाधान के लिए उन्होंने जिला अधिकारी को सुझाव दिया कि उक्त जलधारा को गड़प्पू नहर की ओर परिवर्तित कर सीधे बोर जलाशय तक ले जाया जाए। इसके लिए लगभग छह किलोमीटर लंबी नहर का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है।

अगर यह कार्य समय पर हो जाता है, तो न केवल नगर और आसपास के क्षेत्रों को बाढ़ से राहत मिलेगी बल्कि जलाशय में पानी का स्तर भी बढ़ेगा, जो सिंचाई और जल संरक्षण की दृष्टि से भी लाभकारी होगा।

अरविंद यादव ने कहा कि इस योजना पर अमल से किसानों की जमीनों को सुरक्षित रखा जा सकेगा और हर साल होने वाली तबाही से क्षेत्र को निजात मिलेगी। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करे और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जल्द से जल्द प्रदान करे।

डीएम नितिन भदौरिया से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि जिला प्रशासन इस समस्या को प्राथमिकता देगा और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version