हल्दूचौड़: राजस्थान के अलवर जिले के भीकमपुरा स्थित तरुण भारत संघ के ‘तरुण आश्रम’ में संस्था की स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन भव्य रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ‘जलपुरुष’ डॉ. राजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने उत्तराखंड के तीन समाजसेवियों—पीयूष जोशी (हल्दूचौड़), भोपाल सिंह चौधरी (देहरादून) और जसपाल सिंह चौहान (देहरादून)—को पर्यावरण, सामाजिक जागरूकता और युवा उत्थान में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।
12 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हल्दूचौड़ निवासी पीयूष जोशी को आवारा पशु समस्या, आरटीआई एक्टिविज्म और कोविड-काल में सामाजिक सहायता जैसे विभिन्न जनहित कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने हाल ही में हल्दूचौड़ क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक के विरुद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व किया और 12 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। साथ ही ग्राफिक एरा के छात्र की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। पीयूष ‘माधवी फाउंडेशन’ के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं।
सिंचाई के पानी की समस्या दूर
देहरादून के भोपाल सिंह चौधरी को पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन और किसानों के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने लिपली नदी तट पर जोहड़ पुनर्जीवन अभियान चलाया और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने व सिंचाई के पानी की समस्या दूर की।
युवाओं के लिए स्वरोजगार
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के देहरादून जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह चौहान को युवाओं के लिए स्वरोजगार कार्यशालाओं और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मान मिला। वे राज्य भर में 50 से अधिक काउंसलिंग व कौशल विकास कैंप संचालित कर चुके हैं।
आगामी कार्यशालाओं की रूपरेखा प्रस्तुत
मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा, “जब युवा, किसान और समाज मिलकर पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए आगे आते हैं, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होता है।” कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया और आगामी कार्यशालाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
भारत संघ की उपलब्धियों का उत्सव
यह आयोजन न केवल तरुण भारत संघ की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करने वाला प्रेरणादायक मंच भीसाबित हुआ।

