हरिद्वार में चोरी का पर्दाफाश: रात के अंधेरे में चोरों ने किया कांड, सुबह ही पुलिस ने ढेर किया राज

महज कुछ घंटों में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 August 2025, 7:20 PM IST

Haridwar: हरिद्वार जनपद की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है, जिसमें मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, चार बंडल बिजली के तार और वारदात में प्रयुक्त बाइक शामिल है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिबालिक नगर क्षेत्र निवासी विकास उर्फ डीके (28) और राजू कुमार (22) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

जांच में पता चला कि दोनों के खिलाफ इससे पहले भी सिडकुल और रानीपुर थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित की शिकायत के आधार पर टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी में चोरी का मोबाइल, गैस सिलेंडर, बिजली के तार के बंडल और घटना में प्रयुक्त बाइक शामिल है। पुलिस ने इन सामानों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसएसआई विकास रावत, कांस्टेबल गोपीचंद, प्रदीप अतवाड़िया और कांस्टेबल कुंवर राणा की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे की आदत के कारण ये दोनों आरोपी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे और इनके सक्रिय रहने से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं।

स्थानीय लोगों ने रानीपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहे। पुलिस अब दोनों आरोपियों के पुराने मामलों की भी जांच कर रही है और उम्मीद है कि कई लंबित मामलों का खुलासा जल्द हो सकता है।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि हरिद्वार पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 10 August 2025, 7:20 PM IST