Haldwani: हल्द्वानी समेत कुमाऊं के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के साथ ही माहौल गर्माने लगा है। छात्र राजनीति में सक्रिय संभावित उम्मीदवारों ने कॉलेज परिसरों में शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिससे गुटबाजी और झड़प की घटनाएं सामने आने लगी हैं।
पुलिस भूमिका पर सवाल
हाल ही में नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुए बवाल और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे। इससे सबक लेते हुए अब पुलिस विभाग छात्रसंघ चुनावों को लेकर पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।
Haldwani News: दमुवाढूंगा में जमीन खरीद-बिक्री और निर्माण पर रोक, SDM ने जारी किया सख्त आदेश
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने चाहिए। यदि किसी कॉलेज में हिंसा, हंगामा या अराजकता होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी की होगी, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्षों को दिए गए पूर्ववृत्त खंगालने के निर्देश
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने साफ कहा है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूर्व में जिन छात्रों या गुटों के खिलाफ विवाद या झगड़े की घटनाएं सामने आई हैं, उनके खिलाफ पहले ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुराने रिकॉर्ड खंगालकर उन छात्रों को चिन्हित करें जो चुनाव के दौरान अराजकता फैला सकते हैं। यह कदम समय रहते उठाया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके और महाविद्यालयों में शांति बनी रहे।
कुमाऊं में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गर्म!
हल्द्वानी, रामनगर व हल्दूचौड़ कॉलेजों में बढ़ी गहमागहमी। अराजकता रोकने को पुलिस अलर्ट मोड में। IG रिद्धिम अग्रवाल ने चेताया बवाल हुआ तो थाना-चौकी प्रभारी होंगे जिम्मेदार।#StudentUnionElection #KumaonPolice #MBPGCollege… pic.twitter.com/L3EgB43R7p
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 1, 2025
कॉलेज गेट पर जांच, बाहरी छात्रों की एंट्री पर सख्ती
कुमाऊं का सबसे बड़ा और छात्र संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनावों को लेकर सबसे संवेदनशील माना जा रहा है। यहां पहले से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने कॉलेज परिसर में जवानों की तैनाती कर दी है। छात्रों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। कॉलेज गेट पर आने-जाने वाले छात्रों की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई बाहरी तत्व कॉलेज में घुसकर अराजकता न फैला सके।
पूर्व में हुए बवाल के चलते हाई रिस्क जोन घोषित
रामनगर और हल्दूचौड़ के डिग्री कॉलेजों को भी हाई रिस्क जोन में रखा गया है। पिछले वर्षों में यहां चुनाव के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस प्रशासन ने पहले ही रणनीति बना ली है कि इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आईजी ने बताया कि सभी संवेदनशील कॉलेजों की सूची तैयार कर ली गई है और वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। यदि कहीं भी हिंसा की आशंका हुई तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
Haldwani Commissioner दीपक रावत ने की सड़कों की हकीकत की जांच, दिए कड़े निर्देश
अधिकारियों की बैठक में तय हुई रणनीति
छात्रसंघ चुनाव को लेकर आईजी कुमाऊं की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गई थी। बैठक में तय किया गया कि किसी भी कीमत पर चुनाव में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आईजी ने कहा कि चुनाव में बवाल हुआ तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। ऐसे में सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पहले से ही प्रभावी कार्रवाई कर संभावित उपद्रवियों को कंट्रोल में रखें।