Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: बहादराबाद में विशेष कार्यक्रम आयोजित, केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों का किया गया जश्न

बहादराबाद में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Haridwar News: बहादराबाद में विशेष कार्यक्रम आयोजित, केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों का किया गया जश्न

हरिद्वार (बहादराबाद): उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहादराबाद मंडल के अंतर्गत शक्तिकेंद्र में विशेष चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत एक शोक सभा के साथ हुई, जिसमें हाल ही में अहमदाबाद और केदारनाथ में हुई दुखद घटनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी लोगों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात कार्यक्रम का मुख्य भाग प्रारंभ हुआ।

मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा जनसमूह को किया संबोधित
मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं – उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने आम नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।

मंडल अध्यक्ष ने इस बात पर दिया जोर
विपिन शर्मा ने आगे कहा कि सरकार ने न केवल देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में संगठन की भूमिका और जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक सुशील कुमार, ग्राम प्रधान नीरज चौधरी, शक्ति केंद्र प्रभारी ईश्वर चौहान, प्रबंधक अनिल चौहान, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखते हुए सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
इस चौपाल के माध्यम से आमजन को केंद्र सरकार की नीतियों से जोड़ने का प्रयास किया गया और जनता को जागरूक करने हेतु जनसंवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Exit mobile version