Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag: केदारनाथ के चोराबाड़ी ताल के पास अज्ञात शव बरामद

रुद्रप्रयाग के चोराबाड़ी ताल के पास बुधवार को एक शव बरामद होने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rudraprayag: केदारनाथ के चोराबाड़ी ताल के पास अज्ञात शव बरामद

रुद्रप्रयाग: जनपद के केदारनाथ में बुधवार को दुखद घटना सामने आयी है। चोराबाड़ी ताल के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रैस्क्यू अभियान में जुट गई।

जानकारी के अनुसार केदारनाथ पुलिस चौकी को सूचना मिली कि केदारनाथ धाम से चोराबाड़ी ताल के पास एक शख्स मृत अवस्था में पड़ा हुआ हैं। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबन्धन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंचने पर व्यक्ति मृत मिला।

एसडीआरएफ और पुलिस की टीम एवं आपदा प्रबन्धन की टीम ने  शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर की सहायता से  रेसक्यू किया।

बता दे कि केदारनाथ से चोराबाडी ताल काफी दूर है। और वहां जाने के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। जिससे कोई भी व्यक्ति वहां भटक न जाय क्योंकि चोराबाड़ी ताल वही स्थान है जहां 2013 में केदारनाथ में आपदा आयी थीं यहीं ताल फटा था।

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस आसपास के लोगों से शव के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version