Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag Crime: गौरीकुंड जंगल में मिली अज्ञात शव से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड-सोनप्रयाग जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव करीब 25-30 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Rudraprayag Crime: गौरीकुंड जंगल में मिली अज्ञात शव से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित गौरीकुंड- सोनप्रयाग मार्ग के मध्य जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह शव शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा जंगल में देखा गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गौरीकुंड-सोनप्रयाग जंगल में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब 25 से 30 दिन पुराना हो सकता है। शव इस कदर सड़ा-गला हुआ था कि उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। मृतक की उम्र, पहचान, और मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगा।

गौरीकुंड-सोनप्रयाग जंगल

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के थानों और क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी शव की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस शव के बारे में कोई जानकारी हो या किसी का कोई परिचित लंबे समय से लापता हो, तो वे तुरंत स्थानीय थाना या संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें।

गौरीकुंड- सोनप्रयाग मार्ग धार्मिक और पर्यटक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से केदारनाथ यात्रा की शुरुआत होती है। ऐसे में इस मार्ग पर इस तरह का शव मिलना कई सवाल खड़े करता है। क्या यह किसी यात्री का शव है जो यात्रा के दौरान रास्ता भटक गया? या फिर कोई आपराधिक घटना इसके पीछे है? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Rudraprayag Road Accident: रुद्रप्रयाग में सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, भारी चीख-पुकार, पढ़ें पूरा अपडेट

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों से क्षेत्र में भय का माहौल बन जाता है। प्रशासन से मांग की गई है कि ऐसे संवेदनशील रास्तों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।

Rudraprayag Accident News: नशे में धुत प्रभारी CMO ने बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर

फिलहाल, शव को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। पुलिस का कहना है कि जब तक शव की पहचान नहीं हो जाती, तब तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version