मैंगलोर के मोहल्ला किला में रिक्शा विवाद ने पकड़ा बवाल का रूप, पथराव से दहशत

रुड़की के मैंगलौर कस्बे के मोहल्ला किला में सोमवार को मामूली कहासुनी ने ऐसा तूल पकड़ा कि देखते ही देखते पूरा इलाका दहशत के साये में आ गया। घटना की शुरुआत एक रिक्शा चालक और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच हुई बहस से हुई, जो कुछ ही मिनटों में दो पक्षों के बीच झगड़े में तब्दील हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 July 2025, 2:18 PM IST

Roorkee: रुड़की के मैंगलौर कस्बे के मोहल्ला किला में सोमवार को मामूली कहासुनी ने ऐसा तूल पकड़ा कि देखते ही देखते पूरा इलाका दहशत के साये में आ गया। घटना की शुरुआत एक रिक्शा चालक और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच हुई बहस से हुई, जो कुछ ही मिनटों में दो पक्षों के बीच झगड़े में तब्दील हो गई।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला में एक रिक्शा चालक अपने रिक्शे को गली में खड़ा कर रहा था, तभी वहां रहने वाले एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। पहले तो दोनों में बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिवार और समर्थक इकट्ठा हो गए। आरोप है कि गुस्से में आकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस पथराव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए।

हालात को काबू में किया

घटना की सूचना मिलते ही सीओ मैंगलौर विवेक कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। पुलिस को भी स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को मौके से हिरासत में लिया है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। सीओ विवेक कुमार ने बताया कि विवाद में शामिल दोनों व्यक्ति एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और पुरानी रंजिश की कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पुलिस के मुताबिक इस झगड़े में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। फिलहाल मोहल्ला किला में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में शांति बनाए रखने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इलाके में माहौल शांत

पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल इलाके में माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

Location : 
  • Roorkee

Published : 
  • 21 July 2025, 2:18 PM IST