Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Rudraprayag: गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैक्स खाई में गिरी, 2 की मौत, 4 घायल

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम को भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें जानमाल का नुक्सान हुआ है। वाहन में चालक सहित छ लोग सवार थे। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 घायल हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Road Accident in Rudraprayag: गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैक्स खाई में गिरी, 2 की मौत, 4 घायल

Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम को एक मैक्स गाड़ी भीरी बाजार में स्टेट बैंक के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। छह घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार कार में 6 लोग सवार थे जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना है और चार लोग घायल हैं।

बताया जा रहा है ये सभी लोग मक्कू में आयोजित मेले में गए थे। सभी फेरी का काम करते थे। दुर्घटना में सड़क किनारे छह दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस

जानकारी के अनुसार गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार में स्टेट बैंक के समीप मैक्स वाहन  अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में गिर गया।सूचना पर  जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र रूद्रप्रयाग  द्वारा 108 एम्बुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया।

मृतकों की पहचान विकास पुत्र श्री राम, निवासी बिजनौर (उ0प्र0) (वाहन चालक) और  शिशपाल, पुत्र श्री फूल सिंह उम्र- 45 वर्ष, निवासी बिजनौर (उ0प्र0) के रूप में हुई है।

खाई में गिरी मैक्स

वहीं घायल व्यक्तियों की पहचान

1- टिप्पू पुत्र श्री जगराम सिंह, उम्र- 42 वर्ष, निवासी जिला बिजनौर (उ0प्र0)

2- सुनिल पुत्र श्री  रामकुमार, उम्र- 32 वर्ष, निवासी जिला बिजनौर (उ0प्र0)

3- जौनी कुमार पुत्र ऋषिपाल सिह, उम्र- 28 वर्ष, वर्ष, निवासी जिला बिजनौर (उ0प्र0)

4- सुनिल कुमार पुत्र श्री लीलापथ सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी ग्राम जवलपुर के रूप में हुई है।

फेरी लगाने वाले थे सभी यात्री

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक और घायल सभी फेरी का काम करते थे। ये लोग मक्कू में आयोजित मेले में गए हुए थे और वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के समय वाहन ने सड़क किनारे खड़ी छह अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं

स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में लेकर कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version