Nainital: भीमताल के कैंची धाम के पास शनिवार को अल्मोड़ा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में 25 वर्षीय निशांत बोरा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी 30 वर्षीय कमल भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहे थे। इस दौरान कैंची धाम के पास स्कूटी गैस ट्रक से टकरा गई।घटना में स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत टैक्सी के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने निशांत को मृत घोषित किया। निशांत बोरा हल्द्वानी के छड़ायल कुसुमखेड़ा का निवासी था, जबकि घायल कमल भट्ट आरटीओ रोड शिव शक्ति विहार, हल्द्वानी का रहने वाला है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहे थे। कैंची धाम के पास स्कूटी गैस ट्रक से टकरा गई। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
घायल कमल ने बताया कि वे दोनों दिल्ली में नौकरी करते हैं और घूमने आए थे। निशांत रविवार शाम दिल्ली लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया।
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल को लेकर BJP जिलाध्यक्ष समेत 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक दूसरी घटना एक सप्ताह पूर्व नैनीताल के कैंची धाम के पास एक कार अनियंत्रित होकर नीचे बह रही शिप्रा नदी में गिर गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सोमिल जैन अपनी कार से कैंची धाम दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान मंदिर के करीब पहुंचते ही उनकी कार अचानक नियंत्रण हो गई और सीधे शिप्रा नदी में जा गिरी। जिसमें एक गंभीर रुप से घायल हो गया।