Site icon Hindi Dynamite News

Ramnagar: मछली मारने के दौरान कोसी नदी में बहा युवक, शव बरामद

रामनगर की कोशी नदी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। कोसी बैराज के पास स्थित लट्ठा महादेव मंदिर क्षेत्र में मछली पकड़ते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Ramnagar: मछली मारने के दौरान कोसी नदी में बहा युवक, शव बरामद

नैनीताल: रामनगर के कोसी बैराज क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोसी बैराज के पास स्थित लट्ठा महादेव मंदिर क्षेत्र में मछली पकड़ते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया।

काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया।

मृतक की पहचान मदन कश्यप (25) पुत्र भगवान दास कश्यप, निवासी बम्बाघेर रामनगर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक मदन कश्यप रविवार को अपने कुछ साथियों के साथ कोसी बैराज के पास मछली पकड़ने गया था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवार और ग्रामीणों ने युवक की तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को मौके पर बुलाया। तीनों टीमों ने दोपहर बाद संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया।

करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम लगभग 5 बजे युवक का शव हनुमान धाम के पीछे कोसी नदी से बरामद किया गया।

मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव बरामद होते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मृतक मदन कश्यप मछली पकड़ते समय नदी में बह गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस हादसे ने एक बार फिर कोसी नदी के खतरनाक बहाव की ओर ध्यान खींचा है। गर्मियों और बरसात में स्थानीय लोग और पर्यटक नदी के किनारे पिकनिक व मछली पकड़ने के लिए पहुंचते हैं लेकिन अक्सर नदी के तेज बहाव के चलते हादसों की खबरें आती रहती हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती है, फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं।

मदन कश्यप के असमय मौत से पूरे बम्बाघेर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के लोग लगातार रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं।

Exit mobile version