Site icon Hindi Dynamite News

शांतिपुरी में पंचायत चुनाव प्रचार तेज, भाजपा समर्थित जितेन्द्र गौतम ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

शांतिपुरी पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित जितेन्द्र गौतम ने जनसंपर्क तेज किया। कांग्रेस पर विकासहीनता का आरोप लगाया। जनता से समर्थन और विकास के लिए वोट की अपील की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
शांतिपुरी में पंचायत चुनाव प्रचार तेज, भाजपा समर्थित जितेन्द्र गौतम ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

Lalkuwa: किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शांतिपुरी क्षेत्र में पंचायत चुनाव का माहौल गरमा गया है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को गति दे दी है और डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी कड़ी में 16 प्रतापपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे। भाजपा समर्थित प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गौतम ने सोमवार शाम शांतिपुरी जवाहर नगर क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर जनता से संवाद किया और भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं को बताया।

बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

बता दें कि गौतम ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में रही है, लेकिन इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपुरी जवाहर नगर क्षेत्र की सड़कों की हालत बदतर है, जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, बिजली और शिक्षा की स्थिति दयनीय है, और नहरें-नालियां पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं।

गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र की जनता को केवल वोट बैंक समझा है, लेकिन अब लोग जागरूक हो चुके हैं और बदलाव चाहते हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुना गया, तो वे हर घर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।

मतदान की अपील

उन्होंने कहा, राजनीति पद के लिए नहीं, जनहित के लिए होनी चाहिए।” गौतम ने यह भी बताया कि वे जनता के बीच केवल भाषण देने के लिए नहीं, बल्कि सेवा और सादगी के भाव से कार्य करते हैं, यही कारण है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अलग नजरिए से देखती है।

इस बार चुनाव में भाजपा के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं कांग्रेस ने प्रेम आर्य को मैदान में उतारा है जिनके समर्थन में वर्तमान विधायक तिलकराज बेहड़ सक्रिय हैं। ऐसे में यह सीट बेहद दिलचस्प मुकाबले का केंद्र बन गई है। गौतम ने अंत में लोगों से 28 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

Exit mobile version