उत्तरायणी पर्व के अवसर पर नैनीताल में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान

उत्तरायणी पर्व के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन के जरिए पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखी और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण में पर्व मनाने की सुविधा दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 January 2026, 8:07 PM IST

Nainital: नैनीताल में उत्तरायणी पर्व के अवसर पर जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और एसपी संचार रेवाधर मठपाल ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद के प्रमुख भीड़भाड़ वाले बाजार, मेला स्थल और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में तिकोनिया से मंगल पड़ाव, सदर बाजार, मीरा बाजार सहित अन्य व्यस्त स्थानों में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नैनीताल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस टीम लगातार फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन कर रही है। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान जारी है।

मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें  मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चेकिंग के दौरान सहयोग करें, आवश्यक पहचान-पत्र साथ रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी या कंट्रोल रूम को दें।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखना है, ताकि आमजन निर्भय होकर उत्तरायणी पर्व का आनंद ले सकें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 13 January 2026, 8:07 PM IST