नैनीताल में नव वर्ष के अवसर पर सैलानियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने खुद सड़कों पर उतरकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। प्रमुख चौराहों और बैरियरों पर निगरानी के साथ ट्रैफिक सुगम बनाने के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

एसएसपी नैनीताल ने खुद संभाली यातायात व्यवस्था
Nainital: नैनीताल पुलिस ने नव वर्ष के अवसर पर शहर और जिले में आने वाले पर्यटकों और आम लोगों की सुरक्षा, सुगम यातायात और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. खुद सड़कों पर उतरकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रमुख चौराहों, सरहदी बैरियरों और भीड़भाड़ वाले मार्गों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यातायात को सरल, सुगम और निर्बाध बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि पर्यटक आसानी से और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। टांडा तिराहा, सुभाषनगर बैरियर लालकुआं, पुलिस चैक पोस्ट गोलापुल और अन्य प्रमुख स्थानों पर एसएसपी नैनीताल खुद मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
Nainital: रामनगर में युवक की बर्बरता से पिटाई करने और तमंचा तानने के 3 आरोपी गिरफ्तार
सभी राजपत्रित अधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून-व्यवस्था और यातायात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने चेकिंग, पेट्रोलिंग और निगरानी को और सघन कर दिया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या नियम उल्लंघन पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Nainital जाने से पहले जान लें असलियत, New Year 2026 पर एंट्री बंद वाली बात सच या झूठ?
नैनीताल पुलिस ने सभी पर्यटकों और नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस द्वारा जारी यातायात योजना और दिशा-निर्देशों का पालन करें, सहयोग करें और नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित और यादगार बनाएं।