Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी-अल्मोड़ा और पिथौरागढ़-मुनस्यारी के बीच हेली सेवाओं का विधिवत शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य राज्य के दुर्गम व पर्वतीय क्षेत्रों को तीव्र, सुलभ और किफायती हवाई परिवहन सुविधा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश में पर्यटन, व्यापार और आपदा प्रबंधन को नई दिशा देगा।
तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नई सेवाओं से यात्रा का समय काफी कम हो गया है। जहां पहले हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंचने में घंटों लगते थे, अब कुछ ही मिनटों में यात्री इस दूरी को तय कर पाएंगे। इसी तरह पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच यात्रा भी अब तेज, सुरक्षित और आरामदायक होगी।
नरेंद्र मोदी की “उड़ान योजना” का हिस्सा है यह सेवा
धामी ने कहा कि ये सेवाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “उड़ान योजना” का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य आम आदमी को हवाई यात्रा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 18 हेलीपोर्ट्स विकसित किए गए हैं, जिनमें से 12 पर सफलतापूर्वक सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। हल्द्वानी, मुनस्यारी, मसूरी, पिथौरागढ़, पंतनगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे क्षेत्रों को पहले ही हेली सेवाओं से जोड़ दिया गया है।
फतेहपुर में इलाज के लिए दर-दर भटकता रहा परिवार, अंत में मासूम माही की मौत, जिम्मेदार कौन?
उत्तराखंड की सुंदरता के लिए भी बेहतर यह हेली सेवा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तराखंड की सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व तक पहुंचाने के लिए यह हेली सेवा बेहद अहम है। इससे राज्य के पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।” मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के रूप में विकसित करने पर भी काम कर रही है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित करना है।
हेली सेवा का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा
- पिथौरागढ़ से मुनस्यारी: सुबह 10:30 और दोपहर 1:50 बजे
- मुनस्यारी से पिथौरागढ़: सुबह 10:50 और दोपहर 2:10 बजे
- हल्द्वानी से अल्मोड़ा: सुबह 11:50 और दोपहर 3:10 बजे
- अल्मोड़ा से हल्द्वानी: दोपहर 12:50 और शाम 4:10 बजे
प्रत्येक उड़ान का किराया 2,500 रुपये निर्धारित किया गया है। जिसे यात्री https://airheritage.in/ वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं

