Site icon Hindi Dynamite News

बेतालघाट चुनाव गोलीकांड पर नया बवाल, वायरल ऑडियो ने बढ़ाया सियासी तनाव, जानें क्या है पूरा मामला

नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इससे जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है जिसमें भाजपा का नाम लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे साजिश बताते हुए एआई तकनीक से बनाया गया नकली ऑडियो कहा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
Published:
बेतालघाट चुनाव गोलीकांड पर नया बवाल, वायरल ऑडियो ने बढ़ाया सियासी तनाव, जानें क्या है पूरा मामला

नैनीताल:  उत्तराखंड के नैनीताल के  बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी का मामला लगातार सुर्खियों में है। पहले इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था और अब इससे जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है जिसने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है।

वायरल ऑडियो में एक आवाज सुनाई…

Maharajganj News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में गायों की विशेष पूजा, विधि-विधान के साथ हुआ कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, वायरल ऑडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है जिसमें कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फायरिंग की और इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लगी। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में दूसरी आवाज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की है।

छवि खराब करने के लिए रचा गया षड्यंत्र…

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस ऑडियो ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है। विपक्षी दल इस मामले को लेकर हमलावर हो गए हैं और भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सब उनकी छवि खराब करने के लिए रचा गया षड्यंत्र है। उन्होंने साफ किया कि यह ऑडियो असली नहीं बल्कि एआई तकनीक से तैयार किया गया है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके।

वायरल ऑडियो ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल…

जानकारी के मुताबिक,  फिलहाल यह ऑडियो असली है या नकली इस पर अब जांच एजेंसियां ही पर्दा उठाएंगी लेकिन इतना तय है कि इस वायरल ऑडियो ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज कर दी है और चुनावी माहौल को और अधिक विवादों में धकेल दिया है।

Auraiya News: धूमधाम से मनाई गई वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती, तिरंगे झंडे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

 

Exit mobile version