नैनीताल विंटर कार्निवाल 2025: 23 से 25 दिसंबर तक बॉलीवुड सिंगर्स और लाइव म्यूजिक से सजेगा शहर, बढ़ेगी पर्यटकों की धूम

नैनीताल में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल की तैयारियां तेज हो गई हैं। स्थानीय कलाकारों और बॉलीवुड बैंड की प्रस्तुतियों के साथ तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन इसे यादगार बनाने में पूरी गंभीरता से जुटे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 December 2025, 4:34 PM IST

Nainital: इस साल सर्दियों का मौसम नैनीताल में और भी खास बनने जा रहा है। 23 से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन इस आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं। उम्मीद है कि इस बार कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के चर्चित गायक और नामी बैंड भी अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे, जिससे नैनीताल का विंटर अनुभव और भी आकर्षक बन जाएगा।

होटल और एसोसिएशन की भूमिका

नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से 23 दिसंबर से कार्निवाल शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था। इस प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी मिल चुकी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि स्थानीय पर्यटन और व्यापार को भी नई दिशा देते हैं।

Nainital News: नैनीताल जिले में नाबार्ड की बड़ी सौगात, तीन अहम विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी

शहर को सजाने की तैयारियां

आयोजन से पहले 22 दिसंबर से मॉलरोड को रंग-बिरंगी बिजली की मालाओं और सजावट से सजाया जाएगा, जिससे शहर का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो जाएगा। प्रशासन और पर्यटन विभाग ने तय किया है कि सड़कों और प्रमुख स्थानों पर आकर्षक रोशनी और सजावट की जाएगी, ताकि पर्यटकों का अनुभव और यादगार बने।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षण

तीन दिन तक चलने वाले इस विंटर कार्निवाल में लाइव म्यूजिक, डांस शो, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण होंगे। प्रशासन ने बताया कि आयोजकों ने स्थानीय कलाकारों और नामी बैंड की सूची तैयार कर ली है और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि इस कार्निवाल से नैनीताल के पर्यटन उद्योग को नई गति मिले। कलाकारों और बैंड की प्रस्तुति से यह कार्यक्रम पर्यटकों के लिए और भी रोचक और मनोरंजक बन जाएगा।”

नैनीताल: बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब 3 फरवरी 2026 तक स्थगित

प्रशासन और सुरक्षा इंतजाम

पर्यटन और जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से विशेष इंतजाम किए हैं। मुख्य सड़क मार्ग, मॉलरोड और प्रमुख पर्यटन स्थल पर सुरक्षा, यातायात और साफ-सफाई को लेकर विशेष टीम बनाई गई है। जिला अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों का समन्वय सुनिश्चित किया गया है, ताकि कार्निवाल के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावा, हेल्प डेस्क और सूचना केंद्र भी लगाए जाएंगे, जहां पर्यटक अपनी समस्याओं और मार्गदर्शन के लिए संपर्क कर सकेंगे।

पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए लाभ

विंटर कार्निवाल का आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि यह स्थानीय व्यवसाय और होटल उद्योग के लिए भी बड़ा अवसर है। शहर में होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्ट्रीट पर व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय व्यापारी बताते हैं कि कार्निवाल के दौरान शहर में आने वाले पर्यटक व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 15 December 2025, 4:34 PM IST