Winter Carnival 2025: नैनीताल में लाखों सैलानियों की तैयारी, SSP ने संभाला मोर्चा, अलर्ट मोड में पुलिस

नैनीताल में विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष 2026 को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाएं तेज हो गई हैं। लाखों पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पार्किंग, शटल सेवा, ट्रैफिक कंट्रोल और आपात सेवाओं को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 December 2025, 1:42 PM IST

Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल, क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और नववर्ष 2026 के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाई जा रही है।

SSP की अध्यक्षता में अहम समन्वय बैठक

बुधवार को SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न विभागों और स्टेकहोल्डर्स के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, जिला पर्यटन अधिकारी, RTO हल्द्वानी, CMO नैनीताल समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नैनीताल में सर्दियों का जादू: विंटर कॉर्निवाल 22 दिसंबर से, होगी बॉलीवुड और लोक संस्कृति की रंगीन प्रस्तुतियां

विंटर कार्निवाल का पूरा शेड्यूल

बैठक में जानकारी दी गई कि इस बार भी विंटर कार्निवाल का आयोजन 22 दिसंबर से किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल से कैंची धाम तक ट्रैकिंग से होगी। इसके बाद 23 से 25 दिसंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक स्टेज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि 26 दिसंबर को फूड फेस्टिवल रखा गया है। इसी दौरान क्रिसमस और नववर्ष पर भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।

पार्किंग और शटल सेवा की व्यवस्था

बैठक में तय किया गया कि नारायण नगर को मुख्य पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। पार्किंग फुल होने की स्थिति में वहीं से शटल सेवा चलाई जाएगी। अन्य पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त स्टाफ, रोशनी और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रोडवेज, टैक्सी और KMOU की शटल सेवाएं तय रूट से संचालित होंगी। टैक्सी और होटल संचालकों को अपने वाहनों और परिसरों में मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करने होंगे।

नैनीताल पुलिस (सोर्स- गूगल)

सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल

PWD को सड़क किनारे पेड़ों की लॉपिंग, सफाई और गडप्पू से नया गांव तक क्रैश बैरियर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टूटे क्रैश बैरियरों की मरम्मत, संवेदनशील स्थलों की पहचान और डायवर्जन पॉइंट्स पर बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाने पर भी सहमति बनी। भवाली से कैंची धाम तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और सड़क पर पड़ी सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए।

भारी वाहनों पर रोक

भीड़ नियंत्रण के लिए दिन में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही भारी वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी। स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। 22 दिसंबर से 7 जनवरी तक नैनीताल टोल प्लाजा दोनों ओर से समान रूप से संचालित किया जाएगा।

आपात सेवाएं रहेंगी अलर्ट

संभावित बर्फबारी को देखते हुए बिजली, पानी, खाद्यान्न और परिवहन सेवाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। होटल, रिसॉर्ट, कैफे और बार में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस और मेडिकल सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 या डायल 112 पर देने की अपील की गई है।

नए साल से पहले नैनीताल में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की उम्मीद ने पर्यटकों की दिल की बढ़ाई धड़कन

पुलिस की प्राथमिकता

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में आने वाले हर पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है, ताकि सैलानी नैनीताल से सुखद अनुभव लेकर लौटें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 20 December 2025, 1:42 PM IST