Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल: मेडिकल स्टोर पर चालान के बाद भड़के व्यापारी, तल्लीताल बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

तल्लीताल बाजार में पुलिस द्वारा एक मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी कैमरा न होने पर चालान किए जाने से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया और व्यापारी डांठ चौराहे पर जमा होकर जोरदार नारेबाजी करने लगे। लगभग ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप और जांच के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
नैनीताल: मेडिकल स्टोर पर चालान के बाद भड़के व्यापारी, तल्लीताल बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

Nainital: नैनीताल नगर के तल्लीताल बाजार में उस समय अचानक हंगामा मच गया जब पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण चालान कर दिया। इस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने तुरंत बाजार बंद कर दिया और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देखते ही देखते पूरा तल्लीताल बाजार बंद हो गया और कारोबारी तल्लीताल डांठ चौराहे पर जुटकर जोरदार नारेबाजी करने लगे।

ढाई घंटे तक जाम, यातायात पूरी तरह बाधित

व्यापारियों का यह विरोध प्रदर्शन करीब ढाई घंटे तक चला, जिसके चलते तल्लीताल क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने शुरू में व्यापारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन इससे गुस्सा और भड़क गया। खासतौर पर महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी को लेकर व्यापारी बेहद आक्रोशित हो गए और उन्होंने उसके हटाने की मांग कर दी। व्यापारियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे सड़क नहीं छोड़ेंगे।

विधायक और पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंचे

विवाद बढ़ता देख व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य और नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं। व्यापारियों ने साफ शब्दों में महिला पुलिसकर्मी के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए एसएसपी को फोन कर उसका तत्काल स्थानांतरण करने की मांग रखी।

एसएसपी के आश्वासन पर शांत हुआ मामला

करीब ढाई घंटे चले इस तनावपूर्ण माहौल के बाद देर शाम को एसएसपी की ओर से फोन पर आश्वासन दिया गया, जिसके बाद मामला शांत हो पाया। पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों के बीच सहमति बनी कि जांच पूरी होने तक महिला एएसआई द्वारा कोई भी चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, हरिद्वार में शिक्षा को लेकर नई पहल, किया गया ये अनोखा काम

मामले की जांच के लिए सात दिन का समय

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि चालान की कार्रवाई के विरोध में व्यापारी सड़क पर धरने पर बैठ गए थे, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। बातचीत के दौरान तय हुआ कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा। तब तक सभी पक्षों को संयम बरतने की अपील की गई है।

Uttarakhand: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की धूम, कदली वृक्षों का विधि विधान से हुआ पूजन

Exit mobile version