Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: लालकुआं में चोरों ने एक घर से उड़ाए लाखों के आभूषण

नैनीताल के लालकुआं में गुरुवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: लालकुआं में चोरों ने एक घर से उड़ाए लाखों के आभूषण

नैनीताल: जनपद के लालकुआं में चोरों का आतंक मचा है। बिंदुखत्ता में गुरुवार को नामकरण संस्कार में शामिल होने गई महिला के घर से चोरों ने लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता क्षेत्र के संजय नगर द्वितीय में चोरी की वारदात हुई। महिला अपने जेठ के यहां घर से कुछ दूरी पर नामकरण में गई थी। इस दौरान महिला की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में लगे लगभग आधा दर्जन ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली। महिला का पूरा परिवार महानगरों एवं विदेश में नौकरी करता है।

बताया जा रहा है कि महिला महज तीन घंटे के लिए नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए घर से बाहर गई थी।

जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के संजयनगर द्वितीय गांव में निवास करने वाली पार्वती कोरंगा के पति प्रताप सिंह कोरंगा दिल्ली में नौकरी करते हैं जबकि उनके दो बेटे जिसमें एक बेटा विदेश बहरीन में है, जबकि दूसरा बेटा जयपुर में कार्यरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला बिंदुखत्ता में अकेले ही रहती है। गुरुवार को 11 बजे वह गांव में ही रहने वाले अपने जेठ के यहां नामकरण संस्कार में शामिल होने घर में ताला लगा कर गई थी।

दोपहर को 2:30 बजे जैसे ही वह वापस लौटी तो मुख्य द्वार समेत घर में लगे तमाम ताले तोड़कर अज्ञात चोर तब तक लॉकर के अंदर से लगभग साढे 13 तोला सोने के जेवरात एवं 45000 नगदी तथा अन्य कई एफडीआर निकाल कर ले गए थे।

जैसे ही महिला ने घर के भीतर प्रवेश किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरों द्वारा सामान को इधर-उधर फेंकने एवं जेवराज चोरी हो जाने से महिला संन्न रह गई।

महिला ने तत्काल ही 112 में कॉल करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल एवं बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने घटना की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि उन्होंने चोरी के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version