Site icon Hindi Dynamite News

Nainital Rape Case: बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मिले फांसी की सजा

नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद से लोगों का गुस्सा फूटा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital Rape Case: बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मिले फांसी की सजा

नैनीताल: जनपद में 12 वर्षीय किशोरी से हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेश के लोगों में भारी आक्रोश है। हर कोई आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। मंगलवार को भी नैनीताल में हिंदूवादी संगठनों की ओर से जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हिन्दूवादी एवं युवा भाजपा नेता मोहित नाथ गोस्वामी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

भाजपा नेता ने कहा कि नाबालिग से 65 साल के उस्मान नाम के व्यक्ति ने घृणित कृत्य किया है जिससे पूरे प्रदेश की बेटियां भयभीत और आक्रोशित हैं। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में देश के साथ साथ प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ है। वही नैनीताल जिले में भी बच्चियों के दुष्कर्म, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक वारदातें हुई जिससे वह दुखी हैं।

मोहित नाथ गोस्वामी ने कहा कि आज इन अपराधियों के कारण बेटी और बहनों की सुरक्षा को लेकर परिवारजन चिंतित हैं। खासकर छोटी बच्चियों के पिता और उनके भाई चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि आज इन अपराधियों को सजा नहीं देंगे तो यह समाज के लिए खतरा बन जाएंगे। इसलिए देश को कड़े कानून की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएं और उन्हें फांसी की सजा दी जाए जिसे इस तरह के अपराधों को रोका जा सके। उन्होंने बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।

नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म के मामले में उसकी मां की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि ठेकेदार उस्मान बच्ची को बाजार से अपने घर ले गया और वहां गैराज में खड़ी कार में उससे दुराचार किया।

बच्ची ने विरोध किया तो चाकू दिखाते हुए उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया। घटना बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे दी थी।

तहरीर में मां ने बताया कि पहली शादी से उसकी दो बेटियां हैं, जो एक निजी स्कूल में कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। उसकी दूसरी शादी 2016 में यूपी के संभल जिले में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Exit mobile version