सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में, SSP मंजुनाथ टीसी खुद मौके पर उतरकर मोर्चा संभाल रहे 

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में उतरकर हालात संभाल रहे हैं। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया और 136 पर मुचलका कार्रवाई की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 December 2025, 3:25 PM IST

Nainital: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से ठीक पहले बुधवार को नैनीताल जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं फील्ड में उतरे और अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल के साथ स्थिति की निगरानी करते रहे।

संभावित उपद्रवियों पर कार्रवाई, कई हिरासत में

फैसले से पहले ही पुलिस ने उन व्यक्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिन पर माहौल बिगाड़ने का संदेह था। बुधवार को पुलिस ने 17 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इसके अलावा 136 लोगों के खिलाफ मुचलका भरवाकर पाबंद किया गया, ताकि वे किसी भी तरह से विवादित क्षेत्रों के पास तनाव फैलाने का प्रयास न कर सकें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संवेदनशील व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

मिड कैप फंड ने रचा इतिहास, छोटे निवेशकों को दिया 5 करोड़ का बड़ा लाभ

सीमाओं पर कड़ी चेकिंग, संदिग्धों पर विशेष नजर

जिले की सीमाओं पर पुलिस ने चेकिंग और बढ़ा दी है। वाहन जांच के दौरान लोगों के पहचान पत्रों को परखा जा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बिना कारण घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति को समय रहते रोका जा सके।

सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी कड़ी नजर

पुलिस टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलायी जा रही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं की निगरानी कर रही है। SSP ने साफ कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों की टीम फील्ड में तैनात

सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में कई वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय रूप से जुटे रहे। इनमें शामिल रहे

  • एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा
  • एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल
  • एसपी जीआरपी अरुणा भारती
  • एसपी रेलवे पी.के. श्रीवास्तव
  • क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल
  • क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी
  • बनभूलपुरा प्रभारी दिनेश फर्त्याल
  • एलआईयू की टीम

यह सभी अधिकारी प्रभावित इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे और सुरक्षा प्लान को मजबूत किया।

Kanpur Dehat: कहीं देर न हो जाए! झींझक रेलवे स्टेशन पर उठी दो बड़ी मांगे, जानें पूरा मामला

SSP की अपील: शांति बनाए रखें, कानून का पालन करें

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने नागरिकों से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को शांतिपूर्ण माहौल में स्वीकार करें। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि फैसले के दौरान और बाद में जिले में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 10 December 2025, 3:25 PM IST