Site icon Hindi Dynamite News

Nainital News: हल्द्वानी में मोमोज खाने से छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नैनीताल के हल्द्वानी से रविवार को चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। 19 वर्षीय छात्रा की मोमो खाने के बाद अचानक मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital News: हल्द्वानी में मोमोज खाने से छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नैनीताल: जनपद के हल्द्वानी से रविवार को बेहद दुखद घटना सामने आई है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में एक 19 वर्षीय छात्रा की मोमोज खाने से संदिग्ध मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान मीनू मौर्या पुत्री भूपराम मौर्या के रूप में हुई है जो एमबीपीजी कॉलेज में बीए की छात्रा थी।

की रहने वाली 19 साल की मीनू मौर्या जो एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा और एनसीसी कैडेट थी अचानक मौत के मुंह में चली गई।

अचानक बिगड़ी तबियत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मीनू रोजाना की तरह एनसीसी ट्रेनिंग के लिए गई थी और दोपहर तक घर लौटी। घर लौटने के थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसे तेज पेट दर्द, और उल्टियों की शिकायत हुई।

परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे घर भेज दिया गया। लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी हालत और गंभीर हो गई।

नैनीताल: नहर में सफाई के दौरान मलबे के नीचे दबे मजदूर, ऐसी बची जान

घबराए परिजन मीनू को तुरंत सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार मीनू ने बताया था कि एनसीसी ट्रेनिंग से लौटते वक्त उसने मोमो खाए थे और उसी के बाद से उसे असहज महसूस होने लगा।

Nainital News: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईटीआई गैंग के Mastermind समेत चार दबोचे

पुलिस का बयान

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से छात्रा के परिवार और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया।

Exit mobile version