Nainital News: हल्द्वानी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कई मामलों का तत्काल निपटारा

हल्द्वानी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने शहीद विधवा के पेट्रोल पम्प और श्रमिकों के पीएफ कटौती के मामलों में तत्काल कार्रवाई की और जनता की समस्याओं पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 November 2025, 4:15 AM IST

Nainital: हल्द्वानी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनता की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की। जनता ने भूमि विवाद, धोखाधड़ी, शहीद विधवा के पेट्रोल पम्प आवंटन में विलम्ब, पीएफ कटौती जैसी गंभीर समस्याएं उठाईं।

कार्यक्रम में आयुक्त ने हर प्रकरण को गंभीरता से लिया और मौके पर कई मामलों का समाधान किया। उन्होंने शहीद कमांडेंट बीएसएफ स्वर्गीय एस.के बमेठा की विधवा गीतांजली के पेट्रोल पम्प आवंटन में विलम्ब पर कड़ी नाराजगी जताई। स्वर्गीय बमेठा को आपरेशन पराक्रम के दौरान वीरता पुरस्कार भी मिला था।

कार्य में विलम्ब होने पर आयुक्त ने हिदायत

वर्ष 2004 में स्वर्गीय बमेठा की विधवा को पेट्रोल पम्प स्वीकृत हुआ था, लेकिन 2025 तक कार्य में विलम्ब होने पर आयुक्त ने एचपीसीएल, एनएचएआई और उधमसिंह नगर के पूर्ति अधिकारी को तलब कर कारण जानने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी बाधाओं को तुरंत निस्तारित किया जाए और यदि कार्यवाही नहीं हुई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सर्दियों की आहट से फिर जाग उठा नैनीताल, सरोवर नगरी का हर हिस्सा सैलानियों के स्वागत की तैयारी में जुटा

रामनगर स्थित फ्रूड कम्पनी में लगभग 20 श्रमिकों का वेतन से पीएफ कटौती की जाती है लेकिन भविष्य निधि खाते में राशि जमा नहीं की गई। आयुक्त ने कंपनी स्वामी को निर्देश दिए कि सभी वर्षों की पीएफ राशि तुरंत जमा की जाए और जमा न होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अधिकारियों को दिए निर्देश

जनसुनवाई में नीता मिश्रा ने स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया, शंकर जोशी ने दुर्गा कालोनी समलखा चैक बांउस से जुड़ी समस्याएं उठाईं, पंचम सिंह मेवाड़ी ने सरकारी भूमि अतिक्रमण, हीरा देवी ने चकबंदी कृषक भूमि नाप के मामले उठाए। आयुक्त ने कई मामलों का तुरंत समाधान किया और शेष मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।

नैनीताल पुलिस की रात की दबिश में बड़ा साइबर गिरोह धराशायी, करोड़ों की ठगी का काला नेटवर्क उजागर

आयुक्त ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी समाधान करना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 17 November 2025, 4:15 AM IST