Nainital News: युवाओं की भीड़ संग चाइना पीक ट्रैक, नैनीताल में विंटर कार्निवाल का जोशीला आगाज

विंटर कार्निवाल की रंगीन शुरुआत हो गई। ठंडी सुबह में जब टांकी बैंड से लेकर चाइना पीक तक ट्रैकिंग का आयोजन हुआ, तो युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिला। इस ट्रैक में 30 से ज्यादा युवा शामिल हुए। शुरुआत विधायक सरिता आर्या और एडीएम विवेक रॉय ने हरी झंडी दिखाकर की।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 December 2025, 9:27 PM IST

Nainital: नैनीताल में सोमवार से विंटर कार्निवाल की रंगीन शुरुआत हो गई। ठंडी सुबह में जब टांकी बैंड से लेकर चाइना पीक तक ट्रैकिंग का आयोजन हुआ, तो युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिला। इस ट्रैक में 30 से ज्यादा युवा शामिल हुए। शुरुआत विधायक सरिता आर्या और एडीएम विवेक रॉय ने हरी झंडी दिखाकर की।

ट्रैकिंग के दौरान प्रतिभागियों को बर्ड वॉचिंग की जानकारी भी दी गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इस अभियान में सफाई को भी जोड़ते हुए क्लीनिंग ड्राइव चलाई गई। इसमें सबसे ज्यादा कूड़ा इकट्ठा करने वाले वालिंटियर को सम्मानित किया जाएगा। वहीं बर्ड वॉचिंग एक्सपर्ट जगजीवन धामी ने युवाओं को नैना बर्ड सेंचुरी और सर्दियों में आने वाली प्रवासी पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी दी।

Nainital Crime: हल्द्वानी में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी; शहर में दहशत

अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय का कहना है कि चाइना पीक का यह छोटा ट्रैक, 26 दिसम्बर को बिरला चुंगी से कैंची धाम तक होने वाली बड़ी ट्रैकिंग का हिस्सा है, ताकि युवा पहले तैयारी कर सकें। उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवाल छोटे स्तर पर शुरू हुआ था, लेकिन अब इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है और शहर में शानदार आयोजन देखने को मिल रहे हैं।

Nainital: अग्निपथ योजना सैनिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़, पूर्व सैनिकों ने की ये मांग

शहर में कार्निवाल शुरू होने के साथ ही पूरा माहौल उत्सव में बदल गया है। मालरोड पर जलसा, छोलिया नृत्य और लखिया भूत जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोगों का मनोरंजन करेंगी। शाम को स्टार नाइट भी आयोजित होगी। इस मौके पर एसडीएम नवाजिश खलिक, ईओ रोहितास शर्मा, पीसी मनराल, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, पंकज भट्ट और दीपक मर्तोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 22 December 2025, 9:27 PM IST