Nainital News: इंदर आर्या और राहुल के गीतों पर थिरके दर्शक, गुलाबी सरारा से लेकर बेडू पाको तक ने बांधा समां

नैनीताल में महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकल्प कार्यक्रम का एएन सिंह हॉल में समापन हुआ। इंदर आर्या और राहुल की गीत प्रस्तुतियों पर स्थानीय जनता और प्रतिभागी झूम उठे। एमएल साह बाल विद्या मंदिर को प्रथम पुरस्कार मिला।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 September 2025, 3:52 AM IST

Nainital: नैनीताल में नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित और नैनीताल बैंक प्रायोजित दो दिवसीय संकल्प कार्यक्रम का समापन मंगलवार को एएन सिंह हॉल डीएसबी परिसर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गोपाल रावत, विशिष्ट अतिथि दिनेश सांगुडी, संस्था अध्यक्ष मंजू रौतेला और आयोजक सचिव हरीश राणा ने दीप प्रज्वलित कर की।

प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक, सेंट जॉन्स, केपी छात्रावास, गौरा देवी छात्रावास, 79 यूके एनसीसी, 5 यूके एनसीसी और भावेश विश्वकर्मा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया। निर्णायक दीपक कुमार पुल्स और पंकज बोरा ने विजेताओं का चयन किया। इसमें एमएल साह बाल विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 79 यूके एनसीसी को दूसरा और राष्ट्रीय शहीद सैनिक निशांत को तीसरा स्थान मिला। वहीं अमेरिकन किड्स नैनीताल और गौरा देवी छात्रावास को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। सभी प्रतिभागियों को विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या और संस्था के पदाधिकारियों ने स्मृति चिह्न प्रदान किए।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने किया। समापन अवसर पर लोकगायक इंदर आर्या और राहुल की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इंदर आर्या ने गुलाबी सरारा, सावरी सवारी, बेडू पाको बारामासा, एक केतली चाहा और चाह का होटल जैसे लोकप्रिय गीतों से माहौल को रंगीन बना दिया।

इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, एमडी ताल चैनल ईशा साह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य येशि थुप्तिन, नितिन कार्की, मोहित लाल साह, मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, आशा आर्या, सागर बिष्ट, सूरज रावल, चंदन मेहरा, पवन साह, शुभम कुमार, विकास जोशी, हर्ष चौहान, अनिकेत शर्मा, तन्मय भंडारी और सूरज बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 September 2025, 3:52 AM IST