Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल: हल्द्वानी के तरुण हत्याकांड का खुलासा, दंपति ने ऐसी रची साजिश

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुए चर्चित तरुण रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
नैनीताल: हल्द्वानी के तरुण हत्याकांड का खुलासा, दंपति ने ऐसी रची साजिश

नैनीताल: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुए चर्चित तरुण रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में प्रेम और धोखे की कहानी सामने आई है, जिसमें अवैध संबंध हत्या का कारण बना। पुलिस ने हत्या के आरोप में गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा, राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने 31 मई की रात अपने बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कुचलकर हत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी थी। मृतक के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि गीता साहू ने तरुण को धोखे से अपने घर बुलाया और पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक तरुण रावत और गीता साहू के बीच प्रेम संबंध था। गीता ने तरुण को यह भरोसा दिलाया था कि वह अपने पति अनिल से तलाक लेकर उससे शादी करेगी, लेकिन उसकी असल मंशा केवल आर्थिक लाभ उठाने की थी। तरुण ने गीता पर काफी पैसे खर्च किए, लेकिन जब उसे इस धोखे का आभास हुआ, तो उसने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया। इसी के चलते गीता और अनिल ने तरुण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

घटना वाले दिन, 31 मई की रात गीता ने अपने बच्चों को नानी के घर भेज दिया और तरुण को घर बुलाया। उसने तरुण से कहा कि रात हो चुकी है, पैसे सुबह देगी और उसे घर पर ही रुकने को कहा। जब तरुण गहरी नींद में सो गया, तब अनिल साहू ने बाहर से एक बड़ा पत्थर लाकर उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के गोला जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस इसे एक सोची-समझी साजिश मान रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद दोनों पति पत्नी फरार हो गए। पूरे मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को हल्द्वानी आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच गोला जंगल के अंदर से गिरफ्तार किया।

Exit mobile version