Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल: आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आला अधिकारियों संग आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को मानसून से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
नैनीताल: आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये आदेश

हल्द्वानी(नैनीताल):  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के आयुक्तों सहित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और आपदा प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान हुए नुकसान का सही आकलन तुरंत किया जाए, और रिपोर्ट एक हफ्ते में भेजी जाए ताकि शासन को समय पर जानकारी मिल सके।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में मंडल के भीतर आपदा से हुई तबाही और राहत कार्यों की जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि मैदानी और संवेदनशील इलाकों खासकर नालों और तलहटी के पास बसे इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए।

नदी नालों के किनारे रहने वाले परिवारों को भारी बारिश और जलभराव की आशंका देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। और जलभराव की समस्या का जल्द समाधान किया जाए।

आयुक्त ने यह भी कहा कि किसानों और कास्तकारों की फसलों के साथ सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का तुरंत सर्वे कर रिपोर्ट भेजी जाए।

उन्होंने जनता से अपील की कि भारी बारिश के समय नदियों। नालों और खतरे वाले क्षेत्रों में न ठहरें। और अनावश्यक यात्रा से बचें, पर्वतीय मार्गों पर असुरक्षित रास्तों का इस्तेमाल न करें, और अगर सड़कें बाधित हों तो उन्हें तुरंत खुलवाया जाए।

 

 

 

Exit mobile version