जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्यालय ने समय से पहले छात्रों की छुट्टी कराए जाने के मामले में सख्ती दिखाते हुए रामनगर ब्लॉक के दो विद्यालयों—जीआईसी सेमलखालिया और प्राथमिक विद्यालय सेमलखालिया के कुल कई शिक्षकों और लिपिकों पर यह बड़ी कार्रवाई की है।

रामनगर ब्लॉक के दो विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्रवाई
Nainital: जिले से शिक्षा विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने समय से पहले छात्रों की छुट्टी कराए जाने के मामले में सख्ती दिखाते हुए रामनगर ब्लॉक के दो विद्यालयों—जीआईसी सेमलखालिया और प्राथमिक विद्यालय सेमलखालिया के कुल 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोक दिया है। यह पूरा मामला शुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सामने आया, जब पाया गया कि बच्चों को निर्धारित समय से पहले ही घर भेज दिया गया था।
सीईओ गोविंद जायसवाल के अनुसार, शुक्रवार को सावलदे न्याय पंचायत क्षेत्र के दस स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया। जिन विद्यालयों की जांच हुई उनमें जीआईसी ढेला, प्राथमिक विद्यालय ढेला, हाईस्कूल पटरानी, प्राथमिक विद्यालय पटरानी नंबर तीन, प्राथमिक विद्यालय पटरानी, प्राथमिक विद्यालय कारगिल पटरानी, कन्या जूनियर हाईस्कूल सावलदे, प्राथमिक विद्यालय सावलदे, जीआईसी सेमलखालिया और प्राथमिक विद्यालय सेमलखालिया शामिल थे। निरीक्षण में समय पालन और विद्यालय संचालन संबंधी अनेक खामियां सामने आने के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।
नैनीताल की बेटी ईरा रावत ने रचा इतिहास, SGFI नेशनल स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल
जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि जिले के किसी भी विद्यालय में अनुशासनहीनता, समय की अनदेखी या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शिक्षक समय से पाठ्यक्रम पूरा नहीं करते या विद्यालय संचालन में लापरवाही बरतते पाए गए तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई तय है।
सीईओ का कहना है कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य बच्चों को बेहतर और नियमित शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराना है, इसलिए नियमों का पालन हर हाल में जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे और जहां भी शिकायत मिलेगी, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी जिला विद्यालय को मामला सामने आने के बाद कड़ी चेतावनी दी है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा सेवा नियमावली आचरण उल्लंघन के मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा भविष्य में अगर आगे किसी तरह की लापरवाही मिलती है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।