नैनीताल: चुनाव में दहशत फैलाने वाले गिरोह पर बड़ा एक्शन, गैंग लीडर समेत 16 पर गैंगस्टर एक्ट

नैनीताल पुलिस ने फायरिंग और गुंडागर्दी से दहशत फैलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 August 2025, 6:30 PM IST

नैनीताल:  पुलिस ने चुनाव के दौरान फायरिंग और गुंडागर्दी से दहशत फैलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर इस गैंग के लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह कदम बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए उठाया गया है।

हल्द्वानी में ओवर स्पीड का कहर: स्कूटी-वोल्वो बस की भीषण टक्कर: 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार अमृतपाल उर्फ पन्नू निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर और उसके गिरोह ने चुनाव के समय पिस्टल से फायरिंग कर लोगों में खौफ फैलाया था। इस घटना के बाद बेतालघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने अब पूरे गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है।

इन आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

इस गिरोह में 16 लोग शामिल हैं जिनमें अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य, पंकज पपोला, प्रकाश भट्ट, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, यश भटनागर उर्फ यशु, दीपक सिंह रावत, हेमंत बलोदी, रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी और राहुल बधानी के नाम शामिल हैं। सभी पर गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

Haldwani: अमित मौर्य हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने इसलिए की मासूम की हत्या

गैंग लीडर अमृतपाल और गुरजीत सिंह पर रामनगर थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। प्रदीप सिंह पर सात गंभीर मामले चल रहे हैं। हेमंत बलोदी पर बेतालघाट थाने में मामला दर्ज है। रोहित पांडे पर भी सात मुकदमे दर्ज हैं जिनमें आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत कई धाराएं शामिल हैं।

बेतालघाट फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई

अपराध का नेटवर्क

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग लंबे समय से अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी, लूटपाट और लोगों में डर फैलाना इनके लिए आम बात थी। इनकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।

एसपी का बयान

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने साफ किया है कि अपराधियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि गुंडागर्दी करने वालों के लिए सीधे जेल की राह तय है और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 24 August 2025, 6:30 PM IST