उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया जिसमें जनहानि हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Nainital: जनपद में सोमवार की शाम रामनगर हल्द्वानी मार्ग के ग्राम गैबुआ के समीप एक बाइक और कार जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा रामनगर हल्द्वानी मार्ग के ग्राम गैबुआ के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार ग्राम कनोरी बाजपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी राकेश, सचिन और सनी तीनों ही बाइक पर सवार होकर रामनगर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच गेबुआ के समीप उनकी बाइक की भिड़ंत एक कार से हो गई।
दुर्घटना में तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा राकेश को मृत घोषित कर दिया। सचिन और सनी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद मृतक एवं घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।