Site icon Hindi Dynamite News

Fire Accident: लालकुआं में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख

लालकुआं के गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स शोरूम में देर रात आग लग गई, जिसमें करीब डेढ़ सौ स्कूटी और 40 लाख से अधिक की बैटरियां जल गईं। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Fire Accident: लालकुआं में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख

Lalkuan: लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र गौला रोड पर स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में अर्धरात्रि (रात 2 बजे के आसपास) अचानक भीषण आग लग गई। यह शोरूम शहीद स्मारक के पास स्थित है। आसपास के लोगों ने जब जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनीं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरियों के फटने से हो रही थीं, तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने दिखाई सतर्कता

शोरूम के पड़ोस में रहने वाले परिजनों को जैसे ही बैटरियों के विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी, उन्होंने दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को अलर्ट किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचना दी गई। घटनास्थल पर जल्द ही हल्द्वानी से दो दमकल वाहन पहुंचे।

Uttarakhand News: लालकुआं रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

तीन घंटे की मशक्कत में पाया काबू

आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लग गए। दमकल कर्मियों ने करीब ढाई से तीन घंटे तक लगातार प्रयास कर आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक शोरूम में रखा सारा सामान जल चुका था।

कितना हुआ नुकसान?

शोरूम में मौजूद करीब 150 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटियां और 40 लाख रुपये से ज्यादा की बैटरियां आग की भेंट चढ़ गईं। इस हादसे में एक करोड़ से अधिक का कुल नुकसान बताया जा रहा है। शोरूम मालिक के अनुसार, पूरी दुकान जलकर खाक हो गई और कोई भी स्कूटी या बैटरी बचाई नहीं जा सकी।

आग लगने का कारण क्या?

अभी तक आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या बैटरी ओवरहीटिंग इसकी वजह हो सकती है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर जांच की है। पूरी घटना की रिपोर्ट बनाई जा रही है।

लालकुआं पुलिस ने 3 दिन में पकड़ा झपटमारी का मास्टरमाइंड, कुंडल बरामद, जानें पूरा माजरा

प्रशासन और पुलिस सतर्क

घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया, ताकि कोई और नुकसान न हो। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि अगर आग पर वक्त रहते काबू न पाया जाता, तो यह आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी।

Exit mobile version