शादी के 75 दिन बाद फांसी पर लटका मिला दुल्हन का शव, भागकर बसाई थी प्रेमी के साथ दुनिया; जानें फिर क्यों उठाया ये कदम

लालकुआं में नवविवाहिता रिया विश्वास की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति, सास और ननद को गिरफ्तार किया है। नाबालिग विवाह और ढाई माह में मौत ने मामले को बेहद संवेदनशील बना दिया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 January 2026, 6:03 PM IST

Lalkuan: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी में कुछ दिन पहले एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ढाई माह पहले विवाह के बंधन में बंधी रिया विश्वास का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। हालांकि अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं पुलिस ने दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मृतका के पति नृपेंद्र विश्वास, सास लेबू विश्वास और ननद पूजा विश्वास को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

भाई की तहरीर से हुआ बड़ा खुलासा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा ने बताया कि मृतका के भाई आयुष मजूमदार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही रिया को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी प्रताड़ना के चलते उसकी हत्या की गई।

ढाई माह पहले हुई थी भागकर शादी

पुलिस जांच में सामने आया है कि रिया विश्वास और नृपेंद्र विश्वास ने करीब ढाई माह पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर विवाह किया था। इस शादी को लेकर दोनों परिवारों में पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। शादी के बाद रिया अपने ससुराल में रह रही थी, जहां यह दुखद घटना सामने आई।

नैनीताल रोड चौड़ीकरण पर बड़ा सवाल: ट्रैफिक से छुटकारा या पर्यावरणीय संकट? मंजूरी पर टिकी नजर

नाबालिग होने का तथ्य बना मामला और संवेदनशील

इस मामले को और गंभीर बनाने वाला पहलू यह है कि विवाह के समय रिया विश्वास नाबालिग थी। नाबालिग होने के बावजूद विवाह और उसके कुछ ही समय बाद मौत हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि क्या बाल विवाह से जुड़े कानूनों का उल्लंघन हुआ है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत के वास्तविक कारणों को स्पष्ट करेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और धाराएं तय की जाएंगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे किसी तरह की साजिश है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

गिरफ्तार किए गए पति, सास और ननद से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

इलाके में शोक और आक्रोश

रिया की मौत से बंगाली कॉलोनी और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में लड़की की मौत कई सवाल छोड़ जाती है। लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

Uttarakhand News: नैनीताल अयारपाटा में पानी संकट, सभासद जगाती की आत्मदाह चेतावनी

सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश

यह मामला केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चेतावनी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पूरा क्षेत्र न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 19 January 2026, 6:03 PM IST