Site icon Hindi Dynamite News

Kanwar Mela 2025: हरिद्वार में कांवड़ मेला को लेकर खास तैयारी, सख्त सुरक्षा योजना तैयार

 हरिद्वार में आगामी कांवड़ मेला 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र डोभाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Kanwar Mela 2025: हरिद्वार में कांवड़ मेला को लेकर खास तैयारी, सख्त सुरक्षा योजना तैयार

 हरिद्वार: हरिद्वार में आगामी कांवड़ मेला 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र डोभाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना अध्यक्ष, फोर्स प्रभारी और यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   बैठक में एसएसपी डोभाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। इन क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाए और अब तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।

पुलिस प्रशासन ने पार्किंग स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर वहां उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बैरियर और रूट डायवर्जन की योजनाएं चिन्हित कर समय पर कार्यान्वयन करने को कहा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि संबंधित क्षेत्राधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से लागू हों।

सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाने और अतिक्रमण हटाने की मुहिम तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही होटल, टैक्सी चालकों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर सहयोग प्राप्त करने की रणनीति भी बनाई गई है।

कांवड़ मेले के लिए खास तैयारी 

पुलिस लाइन में कांवड़ मेले के लिए कुर्सियां, रस्सी, लाठियां आदि सामग्रियों की उपलब्धता का आकलन कर आवश्यक खरीदारी की जिम्मेदारी सीओ लाइन को दी गई है। इसके अलावा, सभी दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने, डीजे और झांकियों के लिए तय मानकों का पालन कराने और नहर पटरी पर पैदल यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कांवड़ मेला 2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।

Gorakhpur News: गोरखपुर में अंडा खाने की बात पर खून-खराबा, चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version