Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: डालूवाला में ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खनन सामग्री से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: डालूवाला में ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

Haridwar: जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खनन सामग्री से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भयावह घटना डालूवाला खुर्द के पास उस समय घटी जब तीन युवक बाइक से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। हादसे में बाइक चला रहे शहवाज (22), निवासी बुगावाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी—अमन (23) और मुरतज़ा (22)—गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

वहीं मृतक शहवाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना स्थल से ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की गति अत्यधिक तेज थी, और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि शहवाज का चेहरा दो हिस्सों में बंट गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तेज रफ्तार और लापरवाह तरीके से आवाजाही आम बात हो गई है, जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है, जो घटना के बाद फरार हो गया।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। शहवाज की असामयिक मृत्यु से बुगावाला गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में खनन वाहनों पर सख्त नियंत्रण लगाने और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Exit mobile version