Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार कांवड़ मेला: पुलिस ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, घायल कांवरिया को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

हरिद्वार कांवड़ मेले में दुर्घटनाग्रस्त घायल कांवरिया को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज से जान बची, लोगों ने पुलिस की सराहना की। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरिद्वार कांवड़ मेला: पुलिस ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, घायल कांवरिया को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

Haridwar: श्रावण माह में हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में इस बार श्रद्धा और आस्था के साथ-साथ इंसानियत की कई मिसालें भी देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब हरिद्वार पुलिस के जवानों ने अपनी संवेदनशीलता और तत्परता से एक घायल कांवरिया की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंडी पुल के मध्य एक कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सीपीयू हरिद्वार की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिना किसी देरी के घायल को प्राथमिक चिकित्सा दिलवाने के प्रयास शुरू कर दिए।

घायल को निजी वाहन से अस्पताल कराया भर्ती
पुलिसकर्मियों ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए घायल कांवरिया को अपने ही निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान रजत पुत्र सोमपाल निवासी नूरपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस ने किया ये बड़ा काम
पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ घायल को अस्पताल पहुंचाया बल्कि हादसे के बाद सड़क पर लगे जाम को भी तुरंत खुलवाने की व्यवस्था की। दुर्घटनाग्रस्त कार और मोटरसाइकिल को सुरक्षित चौकी में खड़ा करवाया गया, जिससे यातायात में किसी प्रकार की रुकावट न आए और अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

लोगों ने की पुलिसकर्मियों की सराहना
हरिद्वार पुलिस प्रशासन की इस तत्परता को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिसकर्मियों की सराहना की और कहा कि कांवड़ मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में जहां लाखों की भीड़ उमड़ती है, वहां पुलिस का यह मानवीय चेहरा लोगों का भरोसा और मजबूत करता है।

उल्लेखनीय है कि कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मुस्तैद नजर आ रही है। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पीड़ित परिजनों ने जताया आभार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस प्रकार की घटनाएं मानवता को सर्वोपरि रखने के उनके संकल्प को दर्शाती हैं। हादसे के बाद घायल युवक के परिजनों ने भी हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

कांवड़ मेला प्रशासन और पुलिस की यह जिम्मेदारी भरी मुस्तैदी और मानवीय संवेदनशीलता, कांवड़ियों के सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव को सुनिश्चित कर रही है।

Exit mobile version