Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे मसूरी की वादियों में, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे मसूरी की वादियों में, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तराखंड: भारत के 14वें राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविंद इन दिनों दो दिवसीय निजी दौरे पर मसूरी में हैं। वे अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मसूरी की शांत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं। प्रशासन ने उनके स्वागत और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति मसूरी के एक प्रसिद्ध लेकिन गोपनीय निजी होटल में ठहरे हुए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह दौरा पूरी तरह निजी है और कोई भी सार्वजनिक या आधिकारिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मसूरी पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर हैं। होटल और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मसूरी की उप-जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि भले ही यह दौरा पारिवारिक है, लेकिन वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि पूर्व राष्ट्रपति की निजता बनी रहे और भीड़भाड़ से बचा जा सके।

पूर्व राष्ट्रपति के आगमन से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह है। कई लोग होटल के आसपास उन्हें देखने की उम्मीद में जुटे नजर आए। कुछ ने आशा जताई कि यदि अवसर मिला तो कोविंद आम लोगों से अनौपचारिक रूप से मिल सकते हैं।

रामनाथ कोविंद को प्रकृति प्रेमी माना जाता है। राष्ट्रपति रहते हुए भी उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक स्थलों का दौरा किया और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। मसूरी की वादियों में उनका यह प्रवास उनके शांत, सरल और आध्यात्मिक व्यक्तित्व की झलक देता है।

उनका कार्यकाल (2017-2022) संवैधानिक मर्यादा, सामाजिक न्याय और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय रहा। एक साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने की उनकी यात्रा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है।

प्रशासन ने मीडिया और आम जनता से अपील की है कि वे पूर्व राष्ट्रपति की निजता का सम्मान करें और अनावश्यक भीड़ से बचें। यह दौरा न केवल प्रशासन के लिए एक चुनौती है, बल्कि आम लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय भी है।

Exit mobile version