नैनीताल में महिला पर्यटक का आईफोन चोरी, सीसीटीवी में चोरी करता कैद हुआ शख्स

नए साल में छुट्टी मनाने के लिए पर्यटक नैनीताल की सैर पर हैं। इस बीच एक महिला पर्यटक का आईफोन चोरी हो गया, आरोपी युवक सीसीटीवी में चोरी करते कैद हुआ। पुलिस जांच कर रही है और संदिग्ध की पहचान में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 December 2025, 4:00 PM IST

Nainital: इन दिनों बच्चो की स्कूल की ठंड की छुट्टियां पड़ी है और नए साल के आगमन के लिए कुछ ही दिन बचे है। इस पर छुट्टियों का आनंद लेने के लिए लोग रोजाना बड़ी संख्या में खूबसूरती का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोग चोरी जैसी हरकतों को अंजाम देने लगे हैं। इसी बीच एक महिला पर्यटक के मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसके बाद पुलिस भी चौकन्नी हो गई है।

दिल्ली से घूमने आयी थी पर्यटक

दिल्ली की रहने वाली कृतिका अपने दोस्तों के साथ सप्ताहांत पर नैनीताल घूमने आई थीं। शनिवार की शाम वह चाट पार्क के पास एक दुकान पर खड़ी होकर सामान ले रही थीं। खरीदारी के दौरान उन्हें अचानक अहसास हुआ कि उनकी जेब में रखा आईफोन गायब है। पहले तो उन्होंने सोचा कि शायद फोन कहीं गिर गया होगा, इसलिए उन्होंने आसपास काफी देर तक तलाश की, लेकिन फोन का कोई पता नहीं चला।

200 रुपये किलो से शुरू, नैनीताल की सबसे फेमस नमकीन की दुकान

थक-हारकर कृतिका ने कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने तुरंत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में साफ दिखा कि कृतिका के पास खड़ा एक युवक अचानक बहुत करीब आता है। कुछ ही सेकंड में वह अपनी जेब से एक झोला निकालता है और बड़ी सफाई से आईफोन उसमें डालकर भीड़ में गायब हो जाता है। उसकी हरकत इतनी तेज थी कि कृतिका को उस समय कुछ पता ही नहीं चला।

New Year 2026: नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर किए जा रहे हैं ये सुरक्षित इंतजाम, पुलिस अलर्ट

फुटेज में दिखाई दे रहा युवक उम्र में कम दिखाई दे रहा है, इसलिए पुलिस उसे नाबालिग होने की संभावना पर भी जांच कर रही है। फिलहाल टीम उसकी पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

क्रिसमस से शहर की सड़कों पुलिस की तैनाती

बता दें कि शहर में क्रिसमस से नववर्ष तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर की सड़कों के साथ ही सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनात तो की गई है, लेकिन पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर व टप्पेबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

सीसीटीवी में चोरी हो अंजाम देते हुए एक युवक के कैद होने के 24 घंटे बाद भी उसकी तलाश नहीं हो पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 December 2025, 4:00 PM IST