Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार के विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर, CM Dhami ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं के विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में क्षेत्रीय विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों, अधूरी घोषणाओं और जनता की समस्याओं को विस्तार से रखा गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
हरिद्वार के विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर, CM Dhami ने दिए ये निर्देश

Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं के विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में क्षेत्रीय विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों, अधूरी घोषणाओं और जनता की समस्याओं को विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित योजनाओं और घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध पूरा किया जाए ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री धामी ने विशेष रूप से हरिद्वार में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए विस्तृत और ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को यातायात जाम से राहत दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ बनाने तथा पार्कों के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए।

बरसात के बाद सड़कों में होने वाले गड्ढों को लेकर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और खराब सड़कों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश और किच्छा में बनने वाले एम्स सैटेलाइट सेंटरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में दो-दो गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का खाका भी तैयार करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है और जनता को विकास कार्यों का प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए।

बैठक में मुख्य सचिव समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और सभी विधायक मौजूद रहे।

Exit mobile version