Site icon Hindi Dynamite News

District Panchayat: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने किसे बनाया उम्मीदवार?

नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ गई है। कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वोटिंग 14 अगस्त को होगी, जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
District Panchayat: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने किसे बनाया उम्मीदवार?

Nainital: हल्द्वानी से वरिष्ठ संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने रविवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। सौरभ होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य बनने वाली पुष्पा नेगी को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया, वहीं खुर्पाताल से जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया। पुष्पा नेगी पहले रामगढ़ में ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं, इसलिए उनकी स्वीकार्यता मजबूत मानी जा रही है।

यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि भाजपा ने जनादेश खो दिया है और सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में ईमानदारी नहीं रही तब कांग्रेस मैदान पर उतरकर पूरा संघर्ष करेगी। इस दौरान राहुल छिमवाल, संजीव आर्य, गोविंद बिष्ट, सतीश नैनवाल, पूनम बिष्ट, हेम नैनवाल, अर्नब कंबोज सहित कई प्रचारक मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में आईएलयू (इलेक्टोरल लोइंटरफेरेंस यूनिट) की मौजूदगी पर यशपाल आर्य ने निंदात्मक टिप्पणियां कीं, उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार इतनी घबरा गयी है कि प्रशासनिक अधिकारियों को एजेंट बनाकर भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, प्रेस वार्ता में उपस्थित विधायक सुमित हृदयेश ने यह कहा कि भाजपा की परंपरा के मुताबिक इस बार भी पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में धांधली की पूरी आशंका* है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सजगता बरतने को कहा और स्पष्ट किया कि यदि चुनाव में धांधली हुई, तो वह विरोध का सामना जानबूझकर करेंगे।

कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को जिला पंचायत अध्यक्ष और देवकी बिष्ट को उपाध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया।विपक्ष ने चुनाव में सत्ता पक्ष पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और धांधली के आरोप लगाए। कांग्रेस ने चुनाव के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की घोषणा की है।

यह राजनीतिक लड़ाई केवल उम्मीदवारों पर नहीं, बल्कि जिला पंचायत में लोकतंत्र और ईमानदारी की प्रतिष्ठा को लेकर है—जहां एक तरफ कांग्रेस ने गठबंधन मजबूत किया है, वहीं भाजपा और प्रशासन पर खिलाफत की तलवार लटकी हुई है।

Exit mobile version