Dehradun: डोईवाला के शौर्य रावत ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम किया रौशन

डोईवाला के रानीपोखरी निवासी शौर्य रावत ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। उन्होंने नई दिल्ली में 25 जनवरी को आयोजित द्वितीय ब्राइट कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2026 में रजत पदक अपने नाम किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 January 2026, 7:32 PM IST

Dehradun:  डोईवाला के मौजा रानीपोखरी निवासी शौर्य रावत ने ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने नई दिल्ली में 25 जनवरी को आयोजित द्वितीय ब्राइट कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2026 में रजत पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में वह डोईवाला क्षेत्र से इकलौते खिलाड़ी थे।

इसके अलावा शौर्य ने 18 से 25 जनवरी तक जयपुर में आयोजित सेकंड फेडरेशन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लगातार दो प्रतियोगिताओं में पदक जीतना उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।

शौर्य रावत के पिता  देवराज सिंह बताते हैं कि उनका पुत्र शौर्य गत छह वर्षों से ताइक्वांडो से जुड़ा हुआ हैं। बचपन से ही उसकी खेलों के प्रति उनकी गहरी रुचि रही है।

देहरादून में परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई: ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन जांचे गए, जानें इसके पीछे का उद्देश्य

सेना में भर्ती होकर करना चाहते हैं देश सेवा

खिलाड़ी शौर्य रावत ने बताया कि उनका सपना भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना है। इस उपलब्धि पर उनके कोच राज कुरैशी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शौर्य में आगे और बेहतर करने की पूरी क्षमता है।

Video: पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने मांगी पुलिस से सुरक्षा, वीडियो में सुनिये पीड़िता की आपबीती

क्षेत्र में खुशी का माहौल

इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है और क्षेत्रवासियों ने भी शौर्य को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से इलाके में खुशी का माहौल है।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 30 January 2026, 7:32 PM IST