Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun: उत्तराखंड में महिला एथलीट से दुष्कर्म, मामला दर्ज

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को महिला एथलीट के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun: उत्तराखंड में महिला एथलीट से दुष्कर्म, मामला दर्ज

देहरादून: राजधानी देहरादून में आयोजित एएफटी एथलीट गेम्स में हिस्सा लेने आई महिला एथलीट के साथ आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला एथलीट की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला पिछले साल 2024 का है। उधम सिंह नगर निवासी एक महिला एथलीट ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला खिलाड़ी ने शिकायत में कहा है कि 20 सितंबर 2024 को वो आयोजित राज्य स्तरीय गेम्स में भाग लेने के लिए देहरादून आई थी। इस दौरान वो गांधी रोड स्थित एक धर्मशाला में ठहरी थी। यहां उसकी मुलाकात पिथौरागढ़ के एथलीट एक युवक से हुई, जो वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रहता है।

महिला एथलीट का कहना है कि इस युवक ने खिलाड़ियों के ग्रुप से उसका नंबर ले लिया। इसके बाद वो उसे मैसेज और कॉल करने लगा। फोन कॉल और मैसेज के बाद युवक ने धर्मशाला में आकर मुलाकात की और बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया। एक दिन युवक महिला एथलीट के कमरे में आया। वो अपने साथ कोल्ड ड्रिंक भी लाया था. दरअसल इस कोल्ड ड्रिंक में उसने नशीला पदार्थ मिलाया था। कोल्ड ड्रिंक पीते ही महिला खिलाड़ी को बेहोशी छाने लगी।

इसके बाद आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने महिला एथलीट के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद ये अश्लील फोटो वीडियो दिखाकर वो इस महिला एथलीट का शारीरिक शोषण करने लगा। जब महिला ने उसे पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी, तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

देहरादून नगर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि महिला एथलीट ने उसके साथ दुष्कर्म होने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

महिला खिलाड़ी ने शिकायत में कहा है कि 20 सितंबर 2024 को वो आयोजित राज्य स्तरीय गेम्स में भाग लेने के लिए देहरादून आई थी। इस दौरान वो गांधी रोड स्थित एक धर्मशाला में ठहरी थी। यहां उसकी मुलाकात पिथौरागढ़ के एथलीट एक युवक से हुई, जो वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रहता है।

Exit mobile version