Dehradun: दूधली-डोईवाला मार्ग निर्माण की प्रक्रिया शुरू, PWD एक्शन मोड में

देहरादून के अधूरे पड़े दूधली डोईवाला मार्ग पर निर्माण से पहले लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी ने 6.3 किलोमीटर लंबे दुदली डोईवाला मार्ग निर्माण से पूर्व सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाना शुरु कर दिया है। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 December 2025, 2:31 PM IST

Dehradun: जनपद में लंबे समय से निर्माण की बाट जोह रहे दूधली डोईवाला मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार से मार्ग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि क्षेत्र के लोग इस अधूरे पड़े मार्ग निर्माण के लिए लंबे समय से मांग उठा रहे थे। इस मार्ग पर कई दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग पर सड़क निर्माण का कार्य जल्द करने का दबाव भी साफ झलक रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की टीम मशीन लेकर पहुंची और सड़क के दोनों और व्याप्त अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 6.3 किलोमीटर लंबे दुदली डोईवाला मार्ग निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है। इससे पहले विभाग की ओर से सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल

उन्होंने बताया कि यह मार्ग कई दशक पुराना है जो सिंगल लाइन था और अब डबल लाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लोक निर्माण विभाग लोगों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग देने की अपील कर रहा है।

देहरादून बार के हड़ताल को मिला समर्थन, डोईवाला में अधिवक्ताओं ने उठाया बड़ा कदम; जानें क्या ?

सिंगल रोड के कारण होता है हादसा

स्थानीय लोगों ने कहा कि दूधली रोड सिंगल रोड है जिस पर ट्रैफिक बहुत अधिक रहता है जिसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने पड़ता है। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक से यहां एक्सीडेंट की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है जिसके लिए सड़क चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है। देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर लछीवाला में टोल प्लाजा खुलने के बाद टैक्स बचाने के चक्कर में लोग इस मार्ग से अधिक आवाजाही कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त देहरादून जाने का वैकल्पिक मार्ग होने के चलते लोग बड़ी संख्या में यहां से राजधानी का सफर कर रहे हैं और खनन माफिया के डंपर भी लगातार यहां दौड़ते नजर आते हैं जिससे लगातार दुर्घटनाएं होती हैं।

देहरादून: डोईवाला में गन्ना मूल्य को लेकर किसानों में नाराजगी, सरकार से की ये मांग

स्थानीय लोगों में लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर रोष बना हुआ है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी रोड पर एक स्कूली छात्रा का एक्सीडेंट हो गया था जिसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए लोगों ने लगातार पीडब्ल्यूडी और सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 3 December 2025, 2:31 PM IST