Dehradun: विकास नगर में लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

उत्तराखंड के विकासनगर में पुलिस ने गुरुवार को लापता युवक का शव बरामद किया है। युवक के शव मिलने के बाद परिजनों में मातम पसार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 January 2026, 5:48 PM IST

Dehradun: विकासनगर में एक गुमशुदा युवक का शव तीन दिन बाद हरबर्टपुर आम के बगीचे से बरामद हो गया। युवक का शव बरामद होने से परिजनों में मातम पसरा है। युवक की पहचान मोंटी पांडे के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बीती 12 जनवरी को धनोल्टी से घूम कर युवक अपने घर सरस्वती विहार, ढकरानी रोड,विकासनगर लौट रहा था जिसकी सूचना उसने परिवार जनों को भी दी थी। देर शाम तक युवक मोंटी की अपने परिजनों से बात होती रही लेकिन अचानक शाम के समय मोंटी का फोन बंद हो गया और वो घर नहीं लौटा। परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मोंटी का शव हरबर्टपुर के पास एक आम के बगीचे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है जिसके चलते अब पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच में जुट चुकी है।

Location : 
  • Vikas Nagar

Published : 
  • 15 January 2026, 5:48 PM IST